केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले शिक्षा सत्र की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होने जा रही है। सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, 9वीं, 11वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे।
अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ये रजिस्ट्रेशन जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई ने कहा है कि उन्हीं छात्रों को कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम और डिटेल्स उनके स्कूलों द्वारा जमा किए गए हैं। हालांकि, इससे पहले कि स्कूल स्टूडेंट्स की डिटेल्स जमा करना शुरू करें, उन्हें उस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
सीबीएसई स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन सबमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपना एफिलिएशन नंबर, यूजर आईडी में भरें। जिन स्कूलों को हाल ही में मान्यता मिली है, उन्हें ऑनलाइन डिटेल्स जमा करने के लिए बोर्ड के रीजनल ऑफिस से संपर्क करना होगा।
इस साल से सीबीएसई नहीं देगा ये सुविधा
सीबीएसई के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूलों को छात्रों के पर्सनल डिटेल्स को माता-पिता को क्रॉस-चेक करने के लिए बताना होगा। सीबीएसई इस साल से करेक्शन और एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है। सीबीएसई का कहना है कि सही ब्यौरा देना सिर्फ स्कूल की जिम्मेदारी है। स्कूलों को यह ध्यान रखना होगा कि सीबीएसई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान एक बार छात्रों को डाटा सबमिट होने के बाद बदला नहीं जा सकेगा। इसके लिए सीबीएसई से परमिशन लेनी होगी।
छात्रों का डाटा अपलोड करते समय स्कूल इन डिटेल्स का ध्यान रखें
1. छात्र, माता-पिता, अभिभावक या अन्य के नाम की स्पेलिंग ठीक होनी चाहिए।
2. जन्म तिथि
3. विषयों के नाम
4. 10वीं या 12वीं में चुने गए सब्जेक्ट कोड्स
रजिस्ट्रेशन फीस
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.