• Hindi News
  • Career
  • CGPSC 2020| Application Process For State Service Main Examination 2020 Begins, Application Process To Continue Till May 8

CGPSC 2020:राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 8 मई तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 मई तय की गई है।

18 जून से शुरू होगी परीक्षा

मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 जून से 21 जून तक किया जाएगा। 20 जून तक परीक्षा रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, 21 जून को यह परीक्षा सिर्फ सिंगल शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 अप्रैल
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 मई
  • परीक्षा की तारीख- 18 से 21 जून (प्रस्तावित)

14 फरवरी को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

इससे पहले राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, प्रदेश के प्रमुख शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 14 मार्च, को जारी किए गए थे। परीक्षा में कुल 2763 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।