काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के रद्द हुए पेपर के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट स्कीम जारी कर दी है। बोर्ड ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CISCE ने 1 से 14 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था।
इन बातों पर आधारित होगी CISCE की असेसमेंट स्कीम
10वीं के लिए
12वीं के लिए
पिछले नतीजों का किया एनालिसिस
CISCE के मुताबिक इंटरनल असेसमेंट स्टूडेंट्स की कुशलता को मापता है, जबकि बेस्ट तीन सब्जेक्ट्स में औसत अंक उनकी सामान्य शैक्षणिक क्षमता का एक आकलन है। बोर्ड ने असेसमेंट स्कीम के लिए 2015 से 2019 के साथ ही साल 2002 की बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों का भी डिटेल एनालिसिस किया। हर फैक्टर और वेटेज को इस तरह चुना गया, जिससे इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
एक हफ्ते में जारी की स्कीम
वहीं, कोर्ट में परीक्षाओं को लेकर हुई सुनवाई के दौरान अपना फैसला बताते हुए बोर्ड कहा था कि वे कैंसिल हो चुके पेपर्स की असेसमेंट स्कीम एक हफ्ते के अंदर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। जिसके बाद अब CISCE बोर्ड ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के कैंसल हो चुके पेपर के लिए असेसमेंट स्कीम जारी कर दी है।
15 जुलाई को आएगा रिजल्ट
बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CBSE और CISCE दोनों ही बोर्ड 15 जुलाई तक अपने रिजलेट जारी कर देंगे। असेसमेंट स्कीम को बेहतर तरीके से समझने के लिए स्टूडेंट्स CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की गई असेसमेंट स्कीम देख सकते हैं।
10वीं की असेसमेंट स्कीम देखने के लिए यहां क्लिक करें
12वीं की असेसमेंट स्कीम देखने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.