पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने CISCE ने सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनवरी से 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का अनुरोध किया। हालांकि, संबंधित राज्यों ने अभी तक इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। बोर्ड को अनुमति मिलने के बाद 4 जनवरी, 2021 से स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है।
CISCE writes to all CMs to allow partial reopening of schools from January for classes 10, 12 who will be appearing for board exams
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2020
गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे स्कूल
इस बारे में CISCE ने एक बयान में कहा है कि अगर स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है, तो सभी सुरक्षा की गाइडलाइंस और सरकारों की तरफ से जारी एसओपी का स्कूलों में पालन किया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद, समय का उपयोग प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क्स और डाउट क्लीयरिंग सेशन आदि के लिए किया जाएगा। कोरोना महामारी के मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद है। ऐसे में अब CISCE ने परीक्षा की अंतिम तैयारियों के लिए अब राज्यों के मुख्यमंत्री से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति मांगी है।
कई राज्यों ने खोले स्कूल, कई ने किए बंद
CISCE ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं की तारीख तय करने के लिए भी चुनाव आयोग से आगामी चुनाव की तारीखे साझा करने का भी अनुरोध किया है। दरअसल, महामारी के कारण मार्च से देश भर के स्कूल बंद है। हालांकि, कुछ राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। जबकि, कई राज्यों ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है। इस क्रम में, हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन आने तक राज्य के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। इसके अलावा, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू- कश्मीर ने भी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें-
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.