• Hindi News
  • Career
  • CMA Foundation December Exam On January 21 And 23, Paper Rescheduled Due To Technical Problem

ICMAI Foundation December 2022:एग्जाम 21 और 23 जनवरी को, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रिशेड्यूल किए गए पेपर

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर icmai.in रिलीज कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं। इसके बिना किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन 4 सब्जेक्ट की होगी एग्जाम

  • fundamentals of economics and management
  • fundamentals of accounting
  • fundamentals of laws and ethics
  • fundamentals of business mathematics and statistics

परीक्षा के लिए नहीं देना होगी एक्स्ट्रा फीस

सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा पहले 13 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान तकनीकी और लॉग इन में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी थी। इसके बाद परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया था। अब यह परीक्षा 21 और 23 जनवरी को होगी।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए अतिरिक्त फीस देने की जरूरत नहीं होगी। ICMAI ने icmai.in पर दोबारा परीक्षा के लिए नया CMA फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक