पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश की बेस्ट इंस्टीट्यूट में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्कूल्स की शुरुआत की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जेएनयू में इन दोनों स्कूल्स के लिए नए भवनों की आधारशिला रखी। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है कि अगले 20 महीनों में इंजीनियरिंग के लिए एकेडेमिक कॉम्प्लेक्स फॉर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और प्रबंधन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का भवन बनकर तैयार हो जाएं।
इंजीनियरिंग में होगा 5 साल का डुअल डिग्री कोर्स
इस दौरान जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि 'जब हमने इन स्कूल्स को शुरू करने का फैसला लिया, तब यह भी फैसला किया कि हम वो चीजें दोहराएंगे जो अन्य इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट स्कूल्स में ऑफर किए जा रहे हैं। इसलिए इंजीनियरिंग में हमने 5 साल का डुअल डिग्री कोर्स डिजाइन किया है, जो अपने आप में खास और अलग है।'
मैनेजमेंट के लिए भी एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, रूरल इंडस्ट्रीज, MSME, रूरल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों पर फोकस रखा है। 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए आने वाले समय में इन क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी।' इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ऑनलाइन शामिल हुए।
देश में स्थापित होगी मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटीज
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'नई शिक्षा नीति’ 2020 के तहत देश में मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटीज स्थापित किए जाने हैं।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'इस संस्थान से निकलने वाले ज्यादातर इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स नौकरी ढूंढेंगे नहीं, बल्कि देंगे। वे स्टूडेंट्स सैलरी पैकेज के लिए नहीं, पेटेंट के लिए स्पर्धा करेंगे।'
यह भी पढ़ें-
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.