• Hindi News
  • Career
  • GATE Exam Will Be Held By IIT Kanpur From February 4 To 12, Click Here To Know The Issued Guidelines

GATE 2023 Exam:4 से 12 फरवरी तक होगी गेट एग्जाम, जारी गाइडलाइन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT-Kanpur) अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर गेट एग्जाम 2023 का आयोजन करने वाला है। GATE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार एग्जाम में हिस्सा ले पाएंगे। गेट एग्जाम के शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया जाएगा।

गेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 9 जनवरी को ही जारी कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार एग्जाम से पहले एक बार गाइडलाइन्स पढ़ लें। यह एग्जाम दो शिफ्ट में करवाए जाएंगे, जिसमें मॉर्निंग शिफ्ट के एग्जाम सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक करवाए जाएंगे। वहीं, दूसरी शिफ्ट में एग्जाम की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे होगी, जो शाम 5.30 बजे तक चलेगी।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, वैलिड आईडी प्रूफ और पानी की बोतल लेकर एग्जाम हॉल में जाना होगा। एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के बिना स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

जरूरी गाइडलाइन्स के बारे में यहां जानिए :

  • स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान डिजिटल वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आने की इजाजत नहीं है। ऐसा होने पर उनका एग्जाम कैंसिल किया जा सकता है।
  • पेन, पेसिंल बॉक्स या पाउच एग्जाम हॉल में ले जाने की इजाजत नहीं है।
  • स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • स्टूडेंट्स फोटो आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम हॉल में जाएं।
  • स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंटर होने के बाद परीक्षा खत्म होने तक बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।
  • एग्जाम हॉल में किसी भी तरह का पेपर लेकर आने की इजाजत नहीं है।