हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने लॉकडाउन के इस दाैर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोले हैं। यूनिवर्सिटी में क्लर्क समेत गैर शिक्षकों के 274 पद भरे जाएंगे। बी, सी और डी कैटेगिरी के इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 5 जून से 26 जून के बीच आवेदन कर सकेंगे।
भर्तियां रेगुलर और कांट्रैक्ट बेस पर की जाएंगी। एचपीयू में जहां क्लर्कों के 54 पद भरे जाएंगे, वहीं चतुर्थ श्रेणी के 92 पदों पर भर्ती होगी। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी की इस बार भर्ती प्रक्रिया काे टाला जा सकता है। लेकिन, विवि प्रशासन ने पदों काे इसी वर्ष भरने का फैसला लिया। पहले ही रिक्त पदों काे भरने के लिए मंजूरी दे दी गई थी। एचपीयू के रीजनल सेंटरों के लिए भी भर्ती हाेगी।
600 रुपए से 2,000 रुपए होगा आवेदन शुल्क
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार घनश्याम चंद ने बताया कि आधे अधूरे फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एचपीयू के नियमों के अनुसार पदों काे कैटेगिरी में बांटा गया है। जनरल कैटेगरी के अलावा एससी, एसटी और अन्य काेटा के तहत पद भरे जाने हैं। जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क दाे हजार रुपए और अन्य कैटेगरी के लिए 600 रुपए से 1,000 रुपए के बीच आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। कैंडिडेट्स एचपीयू की वेबसाइट www.hpuuniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.