इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बी एड और बी एस सी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स अब 24 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल, 2022 थी, लेकिन इग्नू ने 16 अप्रैल, 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट - ignou.ac.in और ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोटिस जारी करते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाने की सूचना दी है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन और परीक्षा फीस 1000 रुपये जमा करना जरूरी है। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। बी एड 2022 और बी एस सी नर्सिंग 2022 कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा 8 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2- “Registration for B.Ed and B.Sc Nursing Entrance Exam-Jan 2022 Session” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब ‘New User’ पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
स्टेप 6- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
इग्नू बी एड 2022 के लिए योग्यता
इग्नू बी एस सी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) 2022 के लिए योग्यता
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.