इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केंद्र पर उन्हें एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा।
1500 पदों पर होगी भर्ती
इंडियन नेवी इस भर्ती के लिए अग्निवीर के 1500 खाली पदों को भरेगा, जिसमें 1400 पद अग्निवीर (SSR) – 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 अग्निवीर (MR) – 01/2023 बैच के लिए है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। तय समय से केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एग्जाम पैटर्न
इन पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और कुल 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा का स्तर 12वीं का होगा। हर प्रश्न के गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.