• Hindi News
  • Career
  • ISCE, ISC Board Updates| CISCE Board Will Reduce Syllabus By 25% For Next Academic Session, Decision Taken After Consulting Experts

CISCE अपडेट्स:अगले एकेडमिक सेशन के लिए 25 फीसदी तक सिलेबस कम करेगा बोर्ड, एक्सपर्ट से सलाह के बाद लिया फैसला

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने सिलेबस कम करने लिए मांगे सुझाव
  • ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ा रहे CISCE से जुड़े कई स्कूल

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने अगले एकेडमिक सेशन में 10वीं- 12वीं के सभी प्रमुख विषयों के सिलेबस को 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है। इस बारे में बोर्ड ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि, "मौजूदा सत्र 2020-21 के दौरान अनुदेशात्मक घंटों में होने वाले नुकसान के लिए निर्णय लिया गया है।" बोर्ड ने कहा कि विशेषज्ञों के परामर्श के बाद पाठ्यक्रम को कम करने का फैसला लिया गया है। 

लॉकडाउन में जारी ऑनलाइन क्लासेस 

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से देशभर के स्कूल बंद हैं। ऐसे में इस बदले  परिदृश्य को अपनाते हुए CISCE से जुड़े कई स्कूलों ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई जारी रखे हुए। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि “CISCE से संबद्ध स्कूलों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि ICSE और ISC स्तरों पर संबंधित विषयों के शिक्षक पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों के अनुक्रम के मुताबिक ही पढ़ाई जारी रखे, ताकि इस नुकसान को सुविधाजनक बनाया जा सके। 

CBSE भी करेगा सिलेबस कम

इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी आने वाले एकेडमिक ईयर के लिए सिलेबस को कम करने के लिए पैरेंट्स, टीचर्स और अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे थे। चूँकि JEE Main और NEET, NCERT सिलेबस पर आधारित हैं, इसलिए 11वीं और 12वीं के सिलेबस में कमी का प्रवेश परीक्षा पर असर पड़ सकता है। ऐसे में मंत्री ने 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने का संकेत दिया था, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था।