• Hindi News
  • Career
  • JEE Main January Session Exam Result Released Till February 7, Check At Jeemain.nta.nic.in

JEE Main Result 2023:जेईई मेन जनवरी सेशन एग्जाम का रिजल्ट 7 फरवरी तक जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जनवरी सेशन की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं। अब परीक्षार्थियों को पहले सेशन के रिजल्ट और आंसर-की का इंतजार है। इस संबंध में एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने कहा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में देरी नहीं होगी। यह 7 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के पहले आसंर-की रिलीज की जाएगी ताकि कैंडिडेट्स अपने उत्तर का अनुमान लगा सकें।

रिजल्ट आते ही शुरू होंगे दूसरे सेशन के रजिस्ट्रेशन

जेईई मेंस जनवरी सेशन का रिजल्ट घोषित होने के बाद दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरा सेशन अप्रैल में 06, 08, 10, 11 और 12 तारीख को आयोजित किया जाएगा।

इन भाषाओं में भी होगी परीक्षा

जेईई मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में भी किया जाएगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, 'JEE Mains Januray Session 1 Result 2023' लिंक एक्टिव हो जाएगा।

स्टेप 3. यहां उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स एंटर करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

स्टेप 4. रिजल्ट चेक करने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक