झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), रांची के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती निकाली गई है। यहां फिजिक्स, केमेस्ट्री और जूलॉजी के लिए कुल 690 (हर विषय के लिए 230) प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती होगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (जेएलएसीई) 2023 के माध्यम से किया जाएगा।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 अप्रैल 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 4 मई 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए कट-ऑफ 45 फीसदी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यहां अधिकतम आयु सीमा की गिनती 1 अगस्त 2019 से की जानी है।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगी। राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 50 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.