- Hindi News
- Career
- Jharkhand Rural Health Mission Society Recruited 1141 Posts, Candidates Should Apply By 14 March
सरकारी नौकरी:झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी ने 1141 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसायटी (JRHMS) ने आयुष मेडिकल ऑफिसर, पंचकर्म आयुष एमओ, पंचकर्म आयुष तकनीशियन, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, डेंटल सर्जन, डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे JRHMS की ऑफिशियल वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 23 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 23 फरवरी 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख : 14 मार्च 2022
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|
आयुष मेडिकल ऑफिसर | 323 |
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर | 21 |
ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजर | 18 |
दंत चिकित्सक | 84 |
डेंटल हाइजीनिस्ट | 66 |
दंत चिकित्सा सहायक | 160 |
ओटी तकनीशियन | 74 |
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधक | 34 |
पैरामेडिकल वर्कर और अन्य पद | 361 |
कुल पदों की संख्या | 1141 |
योग्यता
- आयुर्वेद डॉक्टर : अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से बीएएमएस / जीएएमएस की डिग्री।
- होम्योपैथिक डॉक्टर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से बीएचएमएस / डीएचएमएस की डिग्री के साथ जरूरी इंटर्नशिप पूरा किया हुआ होना चाहिए।
- यूनानी डॉक्टर : अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से बीयूएमएस / जीयूएमएस के साथ झारखंड राज्य आयुष परिषद / सीसीआईएम / सीसीएच, नई दिल्ली से वैध स्थायी रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए।
- जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक योजना – 2 वर्ष पूर्णकालिक – सार्वजनिक स्वास्थ्य / सामाजिक कार्य /स्वास्थ्य प्रशासन/स्वास्थ्य प्रबंधन में पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा।
- सिटी अर्बन हेल्थ मैनेजर एम एंड ई और एमआईएस – सांख्यिकी/जनसांख्यिकी/अर्थशास्त्र या सूचना प्रौद्योगिकी में बीई/बी.टेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (विशेषज्ञता) होनी चाहिए।
- सिटी एकाउंट्स ऑफिसर-एनयूएचएम- इंटर सीए/इंटर आईसीडब्ल्यूए/एम.कॉम/फाइनेंस में एमबीए होना चाहिए।
- सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर NUHM- सोशल वर्क/प्रबंधन (एचआर)/ग्रामीण विकास/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/सार्वजनिक स्वास्थ्य में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
- पब्लिक हेल्थ मैनेजर एनयूएचएम- पब्लिक हेल्थ/ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन/ मैनेजमेंट में पीजी डिग्री/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
- जिला कुष्ठ सलाहकार एनएलईपी – एमबीबीएस / बीएएमएस / बीएचएमएस होना चाहिए।
- फिजियोथेरेपिस्ट-एनएलईपी- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
- सलाहकार नियमित टीकाकरण राज्य मुख्यालय – एमबीबीएस / एमडी / अस्पताल प्रशासन / सार्वजनिक स्वास्थ्य / सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएट या एमबीए (अस्पताल प्रशासन) होना चाहिए।
आयु सीमा
- सामान्य – 35 वर्ष
- ईडब्ल्यूएस – 35 वर्ष
- ओबीसी (बीसी-I और बीसी-द्वितीय) – 37 वर्ष
- महिला अनारक्षित – 38 वर्ष
- एसटी / एससी – 40 वर्ष
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें