जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने चिकित्सा अधिकारी (बैकलॉग और फ्रेश) पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती जम्मू-कश्मीर के हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2023 है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा अधिकारी की 378 वैकेंसी है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
चिकित्सा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत जवाब दिए तो सही जवाब में से भी नंबर कट जाएंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी, 2023 को पीएचसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 42 वर्ष, जबकि एससी/एसटी/एएलसी-आईबी/एसएलसी/ईडब्ल्यूएस/पीएसपी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 43 वर्ष है।
सैलरी-
लेवल-9 52700-166700 रुपये प्रति माह
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.