• Hindi News
  • Career
  • JoSAA Will Release The Result Of Fourth Round Seat Allotment Today,students Will Be Able To Submit Their Fees By November 1 ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसिलिंग के लिए आज चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा। कैंडिडेट्स JoSAA के ऑफिशियल पोर्टल पर Josaa.nic.in सीट अलॉटमेंट लिस्ट देख सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक 30 अक्टूबर यानी आज चौथी अलॉटमेंट रिजल्ट शाम 5 बजे जारी का जानी है। 

JoSAA काउंसिलिंग 2020:चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज जारी करेगा JoSAA, 1 नवंबर तक फीस सबमिट कर सकेंगे कैंडिडेट्स

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसिलिंग के लिए आज चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा। कैंडिडेट्स JoSAA के ऑफिशियल पोर्टल पर josaa.nic.in सीट अलॉटमेंट लिस्ट देख सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक 30 अक्टूबर यानी आज चौथी अलॉटमेंट रिजल्ट शाम 5 बजे जारी का जानी है।

3 नवंबर को आएगी 5वीं लिस्ट

जिन कैंडिडेट्स का नाम चौथे राउंड में सिलेक्ट किया जाएगा, उनको 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक फीस सबमिट करनी होगी। वहीं, अगर किसी स्टूडेंट्स को इस राउंड से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी है, तो वह 30 से 2 नवंबर तक सवाल पूछ सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार अगर एग्जिट करना चाहते हैं तो वह भी इसी दौरान 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बाहर निकल सकते हैं। चौथी अलॉटमेंट लिस्ट के बाद अब JoSAA 5वें राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 3 नवंबर, 2020 को जारी करेगी।

जरूरी तारीखें:

  • चौथी सीट अलॉटमेंट लिस्ट- 30 अक्टूबर
  • ऑनलाइन फीस सबमिशन- 30 अक्टूबर से 1 नवंबर
  • सवाल पूछने की आखिरी तारीख- 2 नवंबर
  • सीट से एग्जिट करने का आखिरी दिन- 1 नवंबर 2020
  • पांचवी सीट अलॉटमेंट लिस्ट- 03 नवंबर, 2020