केवीएस टीजीटी एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज हो चुकी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan, KVS) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher) पद के लिए एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज की है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक
उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड टीजीटी परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले केवीएस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह सिर्फ परीक्षा शहर जानने के लिए जारी की गई स्लिप है। केवी टीजीटी परीक्षा 12 से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद ही एग्जाम सेंटर पर पहुंंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
13000 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति
केंद्रीय विद्यालय संगठन इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 13000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिसिंपल, वाइस प्रिसिंपल, पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी म्यूजिक, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.