• Hindi News
  • Career
  • MHC Sarkari Naukri | MHC Recruitment 2021: 367 Vacancies For Madras High Court Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

सरकारी नौकरी:मद्रास हाई कोर्ट ने ऑफिस असिस्टेंट और वॉचमैन समेत 367 पदों पर निकाली भर्तियां, 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाय

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मद्रास हाई कोर्ट ने ऑफिस असिस्टेंट और वॉचमैन समेत कई पदों के लिए 367 भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अप्रैल, 2021 है।

पदों की संख्या

1चोबदार40
2ऑफिस असिस्टेंट310
3कुक1
4वॉटरमैन1
5रूम ब्वॉय4
6वॉचमैन3
7बुक रिस्टोर्रर2
8लाइब्रेरी अटेंडेंट6

योग्यता और आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स का आठवीं पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

उम्र
कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का चयन रिटन एग्जाम, प्रैक्टिकल टेस्ट और ओरल टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर होगा। रिटन एग्जाम 50 अंकों का होगा। इसके लिए 75 मिनट दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम 50 अंकों का होगा, इसमें कम से कम 15 अंक लाना जरूरी होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...