• Hindi News
  • Career
  • National Water Development Agency Has Recruited 40 Posts, April 17 Is The Last Date Of Application For The Candidates.

सरकारी नौकरी:राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण ने 40 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 17 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधीन राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (एनडब्ल्यूडीए) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभिकरण द्वारा 18 मार्च 2023 को जारी विज्ञापन (सं.14/2023) के अनुसार, जूनियर इंजीनियर, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3, अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और लोवर डिविजन क्लर्क के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन सभी पदों के लिए भर्तियां नई दिल्ली के साकेत स्थित मुख्यालय और देश भर के विभिन्न हिस्सों में स्थित ऑफिस के लिए की जाएगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 मार्च 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 17 अप्रैल 2023

वैकेंसी डिटेल्स

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 13 पद
  • जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर - 1 पद
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3 - 6 पद
  • अपर डिविजन क्लर्क - 7 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - 9 पद
  • लोवर डिविजन क्लर्क - 4 पद

एप्लीकेशन फीस

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 890 रुपये (जीएसटी अलग से) फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 550 रुपये (जीएसटी अलग से) ही है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, nwda.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक