अगर आप एमबीए करना चाहते हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय में भी एडमिशन ले सकते हैं। डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के नए सेशन 2022-23 का शुभारंभ किया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि 28 साल बाद स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पाठ्यक्रम में 6 नए कोर्स शामिल किए गए हैं। यूजी और पीजी के लिए शुरू किए जा रहे नए कोर्स पेशेवर पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
कुलपति ने बताया कि समय के साथ बदलती जरूरतों के मद्देनजर पहली बार डीडीसीई के माध्यम से यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर मैनेजमेंट और अन्य प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
एमबीए में 20 हजार सीटों की परमिशन
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो ने बताया कि एमबीए को छोड़कर अन्य सभी पांचो कोर्स में असीमित सीटें हैं। वहीं एमबीए में 20 हजार सीटों की परमिशन मिली है। इनके लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे। नए शैक्षणिक सत्र के लिए एसओएल के सभी कोर्स में एडमिशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF 2022) के अनुसार होंगे।
ये हैं नए कोर्स
ऑनलाइन होगा एडमिशन
SOL की निदेशक प्रोफेसर मागो ने बताया कि इन कोर्स में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। सभी नए कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो और AICTE (MBA) द्वारा अप्रूव्ड हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.