• Hindi News
  • Career
  • NCL Sarkari Naukri | Northern Coalfields Limited Naukri Freshers Apprentice Recruitment 2020: 480 Vacancies For Naukri Freshers Apprentice Posts, Northern Coalfields Limited Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

सरकारी नौकरी:नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली ने 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स से मांगे आवेदन, 480 फ्रेशर्स अपरेंटिस पदों के लिए 15 नवंबर तक करें अप्लाय

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली ने 480 फ्रेशर्स अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स nclcil.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। NCL ने इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की है।

योग्यता

10वीं- 12वीं

पदों की संख्या - 480 पद

पदसंख्या
HEMM मैकेनिक12वीं
माईन इलेक्ट्रीशियन12वीं
माईन वेल्डर10वीं
डाटा एंट्री ऑपरेटर10वीं

आवेदन की आखिरी तारीख

15-11-2020

आयु सीमा

कैंडिडेट की उम्र 16 - 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिर्फ UP या MP स्थित संस्थानों से ITI की परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने की कोई फीस नहीं है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें