• Hindi News
  • Career
  • Notice Issued For Recruitment To The Posts Of Sports Officer In MPPSC, Apply From April 28, May 27 Is The Last Date

सरकारी नौकरी:एमपीपीएससी में स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, 28 अप्रैल से करें आवेदन, 27 मई लास्ट डेट

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 27 मई 2023 तक चलेगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए खेल अधिकारी के कुल 129 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। डाक या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में सुधार 29 मई 2023 तक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को प्रति करेक्शन 50 रुपए फीस जमा करना होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को शारीरिक शिक्षा और खेलकूल विज्ञान में 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी पास की हो।

एज लिमिट

इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदक के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी, एससी, एसटी, दिव्यांग व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए अप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्ग और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए फीस तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

खेल अधिकारी के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। एग्जाम के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक