• Hindi News
  • Career
  • Notification Issued For Group 2 Recruitment Exam In MPPEB, Apply By 2 October, Exam On 18 19 November

सरकारी नौकरी:MPPEB में ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन, 18-19 नवंबर को एग्जाम

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह 2 उपसमूह 2 के अंतर्गत सहायक लेखा अधिकारी, लेखपाल, आदि पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन होना है। इसके लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन और नियम-पुस्तिका जारी कर दी है।

इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 18 और 19 नवंबर 2022 को होगी। इसका आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सतना शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगा। हालांकि, एमपीपीईबी ने भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन में खाली पदों की संख्या की घोषित नहीं की है।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 8 अक्टूबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 22 अक्टूबर 2022

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क अलग से देना होगा। उम्मीदवार आवेदन में करेक्शन 27 अक्टूबर 2022 तक कर सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश ग्रुप 2 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक