नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम डेट ( National Aptitude Test in Architecture 2023 examination) रिवाइज्ड हो गई है। अब यह परीक्षा 21 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। पहले NATA 22 अप्रैल, 2023 को होना था लेकिन अब इसे रीशेड्यूल्ड कर दिया गया है। इस संबंध में काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture, CoA) ने ऑफिशियल घोषणा की है।
इसके मुताबिक, पहले परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, लेकिन उस दिन छुट्टी होने की वजह से CoA ने 21 अप्रैल, 2023 को परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। वहीं, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही एक्टिव की जाएगी।
दो सेशन में होगी एग्जाम
इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट www.nata.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक, NATA सेकंड परीक्षा 28 मई, 2023 और एनएटीए की तीसरी परीक्षा 9 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। तीनों परीक्षाएं दो सेशन में आयोजित होंगी। सेशन 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, सेशन 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।
एग्जाम पैटर्न
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 125 प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 1, 2 और 3 अंक होंगे। परीक्षा में एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन होंगे। पेपर का मीडियम इंग्लिश होगा। जबकि कुछ क्षेत्रीय भाषा में भी हो सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा।
रिवाइज्ड डेट से संंबंधित नोटिफिकेशन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.