• Hindi News
  • Career
  • NTA Can Release JEE Main Session 1 Result Today, Download From Jeemain.nta.nic.in

JEE Main 2023:एनटीए आज जारी कर सकता है जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के जनवरी में आयोजित पहले सेशन के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। एजेंसी द्वारा जेईई मेन जनवरी 2023 फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने की लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार जनवरी सेशन की जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

6 लाख से ज्यादा लड़कों ने दी एग्जाम

इस वर्ष जेईई मेन (JEE Main) 2023 पेपर 1 के पहले सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इन छात्रों में 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और 6 लाख से ज्यादा लड़के शामिल हैं।

एनटीए ने जानकारी दी है कि रजिस्टर्ड छात्रों में से 95.79% छात्रों ने इंजीनियरिंग का पेपर लिखा जबकि 0.46 लाख छात्रों ने पेपर 1 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेईई मेन की शुरुआत के बाद से यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने मेन परीक्षा में भाग लिया है।

रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉग इन करें।

स्टेप 4- आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5- इसे चेक कर लें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।