• Hindi News
  • Career
  • NTA Issued Admit Card For JEE Mains Exam, Download From Jeemain.nta.nic.in

JEE Mains Admit Card 2023:एनटीए ने जारी किए जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के पहले सेशन के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। एनटीए ने आज 21 जनवरी, 2023 को हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी पोर्टल पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने हाल ही में बदला जेईई मेंस का शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जेईई मेंस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। नये नोटिस के अनुसार, जेईई मेन का आयोजन 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा। इसके अलावा, पेपर 2 के लिए 28 जनवरी को सिर्फ दूसरी शिफ्ट में परीक्षा होगी। नये टाइम टेबल में से 27 जनवरी की दोनों शिफ्ट और 28 जनवरी की पहली शिफ्ट को हटा दिया गया है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड जमा करें और डाउनलोड कर लें।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और परीक्षा के दिन अपने साथ रखें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक