• Hindi News
  • Career
  • NTA Released JEE Main Exam Session 1 Answer Key, Download From Jeemain.nta.nic.in

JEE Main 2023:एनटीए ने जारी की जेईई मेन एग्जाम सेशन 1 की आंसर की, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 (जेईई मेन परीक्षा) की आंसर-की रिलीज कर दी है। ये आंसर-की सेशन वन की है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई मेन एग्जाम दिया हो, ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

सेशन वन की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।

चैलेंज की आखिरी तारीख 4 फरवरी

एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन वन परीक्षा का पेपर वन (बीई/बीटेक) और पेपर टू (बी प्लानिंग/बी आर्क) का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2023 के बीच किया था। इसकी आंसर-की अब रिलीज हुई है। जेईई मेन आंसर-की 2023 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए आपको प्रति सवाल 200 रुपये फीस भरनी होगी, जो वापस नहीं होगी। चैलेंज करने के लिए आपके पास 4 फरवरी शाम 7.50 बजे तक का समय है। फीस रात 8 बजे तक भरी जा सकती है।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – “JEE Main Session – 1 (2023) – Answer Key Challenge”
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपने लॉग इन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • यहां से इसे चेक करके डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रखें।

आंसर की डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक