• Hindi News
  • Career
  • NTA Releases Joint CSIR UGC NET 2020 'Answer Key', Candidates Can Raise The Objection Till December 5, Examinations Were Held On November 19, 21 And 26

CSIR-UGC नेट 2020:NTA ने जारी की ज्वाईंट CSIR-UGC नेट की ‘आंसर की’, 5 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाईंट CSIR-UGC नेट जून 2020 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। एजेंसी ने गुरुवार कोपरीक्षा के क्वेश्चन, कैंडिडेट्स के मार्क किए गए रिस्पांस और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबासइट nta.ac.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को किया गया था।

5 दिसंबर तक चैलेंज करें ‘आंसर की’

आंसर की जारी करने के साथ ही NTA ने कैंडिडेट्स से CSIR-UGC नेट जून 2020 ‘आंसर की’ के लिए कैंडिडेट्स से आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन कैंडिडटे्स को किसी भी आसंर को लेकर किसी भी तरह की कोई भी आपत्ति है तो वह परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ‘आंसर की’ को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए एजेंसी ने हर आंसर के लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है।

ऐसे देखें दर्ज करें आपत्ति

  • सबसे पहले परीक्षा पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर / आसंर की चैलेंज’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि दोनों लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर सम्बन्धित विवरण भरकर साइन-इन करें।
  • लॉगिन के बाद अटेम्पट किए गए क्वेश्चंस और अनौपचारिक ‘आंसर की’ देख सकते हैं।
  • किसी प्रश्न के ‘आंसर’ को चैलेंज करने के लिए दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

UGC NET 2020:NTA ने जारी किए 81 सब्जेक्ट्स में हुई परीक्षा के नतीजे, इन 5 स्टेप्स से चेक करें स्कोर

JEE- NEET 2021:अगले साल प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस में बदलाव कर सकता है NTA, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद जल्द जारी होगा नया सिलेबस

​​​​​​​