• Hindi News
  • Career
  • ONGC Scholarship Application Starts, 50% Reserved For Girl Students, Apply Till March 6

ONGC Scholarship 2023:ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, 50% छात्राओं के लिए आरक्षित, 6 मार्च तक करें अप्लाई

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड के ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा संचालित की जाने वाली स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा नवीनतम रोजगार समाचार (सप्ताह 28 जनवरी से 3 फरवरी 2023) में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, ओएनजीसी स्कॉलशिप स्कीम 2023 के अंतर्गत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर (आईडब्ल्यूएस) सामान्य वर्गों के कुल 2000 स्टूडेंट्स को 48 हजार रुपये सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। इन स्कॉलरशिप में से 50 फीसदी छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

ओएनजीसी स्कॉलरशिप स्कीम 2023 के लिए वे ही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जो कि निर्धारित वर्गों से सम्बन्धित हैं और जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-23 के दौरान इंजीनियरिंग, एमबीबीएस के साथ-साथ एमबीए व जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में मास्टर्स डिग्री में एडमिशन लिया है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन उनके सम्बन्धित कोर्स के क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ongcscholar.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 तक चलेगी। ओएनजीसी फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए फास्ट और स्टेबल वाई-फाई कनेक्शन का ही प्रयोग करें।

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक