• Hindi News
  • Career
  • OPSC Recruitment For 3481 Posts Of Medical Officer, Candidates Can Apply Till January 27

सरकारी नौकरी:OPSC ने मेडिकल ऑफिसर के 3481 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 27 जनवरी तक करें आवेदन

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने स्वास्थ्य अधिकारी (Odisha MO Recruitment 2022) के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद ग्रुप – ए (जूनियर ब्रांच) के लिए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे। यहां अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 जनवरी 2023 है।

पदों की संख्या : 3481

योग्यता

ओपीएससी एमओ पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की डिग्री ली हो। जहां से डिग्री ली गई हो, वह संस्थान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए 21 से 38 साल उम्र तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के माध्यम से होगा। ये परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी। अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें 200 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन आएंगे। हर सवाल एक अंक का होगा।

कैसे करें आवेदन

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन के मेडिकल ऑफिसर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन