पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर बातचीत करेंगे। इस साल यह कार्यक्रम मार्च में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है। कार्यक्रम के दौरान पीएम बच्चों से परीक्षा से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स के बारे में चर्चा करेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 9 महीने कक्षाओं से दूर रहने वाले परीक्षार्थियों का पीएम मोदी उत्साहवर्धन करेंगे।
विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यशस्वी PM श्री @narendramodi जी का अद्वितीय संवाद कार्यक्रम #ParikshaPeCharcha2021 का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जा रहा है। @mygovindia @EduMinOfIndia @PMOIndia #PPC2021 pic.twitter.com/uu3t2NhxPP
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 18, 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ अगले महीने आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट शेयर कर बताया कि स्टूडेंट्स के परीक्षा के तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा और मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जाएगा।
18 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 18 फरवरी से शुरू हो गई, जो 14 मार्च तक जारी रहेगी। पीएम मोदी से सवाल पूछने के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जा रहा है। कोरोना के मद्देनजर इस बार यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा, जिसमें पहली बार टीचर और पेरेंट्स भी शामिल हो सकेंगे।
2018 से हुई परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 के बाद से हर साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से परीक्षा के पहले लाइव इंटरैक्शन करते रहे हैं। इसी क्रम में इस साल आने वाली CBSE बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा के बारे में पीएम मोदी एक बार फिर बच्चों से अहम बातें करेंगे। इस साल CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.