- Hindi News
- Career
- Patwari Recruitment Exam Starts From Tomorrow, Click Here To Know The Issued Guidelines And UFM Rules
MP Patwari Exam 2023:पटवारी भर्ती परीक्षा कल से शुरू, जारी गाइडलाइन्स और UFM रूल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश सरकार के विभागों में ग्रुप 2 सब-ग्रुप 4 के अंतर्गत पटवारी व अन्य के 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए पहले फेज में संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 15 मार्च से किया जाएगा। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही (6 मार्च 2023 को) जारी कर दिए थे। इसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, esb.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन निर्देशों और अनुचित साधन (Unfair Means UFM) रूल्स का पालन जरूरी
- उम्मीदवार अलॉटेड शिफ्ट के लिए निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुचें।
- अपने साथ एक काला बॉल पेन, डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का प्रिंट-आउट और एक फोटो आईडी जरूर साथ ले जाएं।
- किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रफ पेपर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, आदि नहीं ले जा सकेंगे। इन्हें रखना अनुचित साधन (UFM) माना जाएगा।
- परीक्षा के दौरान चिल्लाना, बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना व अन्य उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का संपर्क करना UFM माना जाएगा।
- प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर परीक्षार्थी द्वारा उसे सौपने से इंकार करने पर या उसे खुद ही खत्म करने या उपयोग करने पर UFM माना जाएगा।
- नकल से सम्बन्धित डाॅक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर से मना करना और सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवज्ञा करना भी UFM माना जाएगा।
- परीक्षा में लगे कर्मचारियों या अधिकारियों को परेशान करना, धमकाना और शारीरिक चोट पहुंचाना भी UFM माना जाएगा।