पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस समारोह में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा में भविष्य को बदलने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि सफलता-असफलता हमारा भविष्य तय नहीं करती है। इसलिए आपको फैसला लेने में डरना नहीं चाहिए।
पुरानी बेड़ियों को तोड़ेगी नई शिक्षा नीति
इस दौरान नई शिक्षा नीति के बारे में मोदी ने कहा कि आज देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पुरानी बेड़ियों को तोड़ने के साथ ही स्टूडेंट्स को अपना सामर्थ्य दिखाने की पूरी आजादी देती है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता, देश की बेटियों के आत्मविश्वास के बिना संभव नहीं है।
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से की अपील
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी के 75वें साल पर सभी स्टूडेंट्स भारत की छवि को और निखारने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर देश को अपनी तरफ से उपहार दें।
स्टूडेंट्स को विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा
साथ ही अगले 25 वर्षों के लिए विश्व भारती के स्टूडेंट्स को मिलकर एक विजन डॉक्यूमेंट बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि साल 2047 में, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष का समारोह बनाएगा, तब तक विश्व भारती के 25 सबसे बड़े लक्ष्य क्या होंगे, ये इस विजन डॉक्यूमेंट में रखे जा सकते हैं।
2,535 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
इस समारोह में कुल 2,535 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। शांतिनिकेतन स्थित विश्व-भारती यूनिवर्सिटी की स्थापना 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश की सबसे पुरानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। मई 1951 में, संसद के एक अधिनियम के तहत विश्व-भारती यूनिवर्सिटी को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया था।
तेजपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल
इससे पहले भी पीएम मोदी ने असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया था। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा था कि नई शिक्षा नीति डाटा विश्लेषण के लिए हमारी शिक्षा नीति को मजबूत करती है, जिससे प्रवेश, शिक्षण और मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.