• Hindi News
  • Career
  • Prime Minister Narendra Modi Congratulated The People Who Are Promoting And Spreading Sanskrit, Tweeting And Urged To Pursue Sanskrit Further

विश्व संस्कृत दिवस:प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत का प्रचार और प्रसार कर रहे लोगों को दी बधाई, ट्वीट कर संस्कृत को आगे बढ़ाने का किया आग्रह

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संस्कृत दिवस के अवसर पर संस्कृत के प्रचार और प्रसार में लगे सभी लोगों के साथ ही इसकी पढ़ाई करने वालों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी। श्रावण मास में पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन हर साल संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर संस्कृत में ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही सुंदर भाषा है, जिसने भारत को कई सालों तक ज्ञान का संग्राहक बनाया।

संस्कृत में किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अद्य संस्कृत दिवसे ये संस्कृतभाषां पठन्ति तथा च जनेषु तस्याः प्रचारार्थं प्रयासं कुर्वन्ति तान् सर्वान् प्रणमामि। संस्कृतभाषा सुन्दरी भाषा अस्ति किञ्च सहस्रशः वर्षेभ्यः अस्माकं श्रेष्ठायाः संस्कृत्याः भागभूता अस्ति। आगामिषु वर्षेषु संस्कृतभाषायाः लोकप्रियता नितराम् अभिवर्धताम्।

साथ ही उन्होंने संस्कृत को और लोकप्रिय बनाने की दिशा में योगदान देने का सभी से आग्रह भी किया।