राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर ने प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के पदों के लिए बंपर वैकेंसी की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर करते हैं। इस भर्ती के माध्यम से टीएसपी और गैर-टीएसपी क्षेत्रों के तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लगभग 32000 खाली पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू होंगे और 09 फरवरी 2022 तक चलेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
प्राइमरी लेवल I टीचर
12वीं पास 50% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन/स्पेशल एजुकेशन या 12वीं पास 45% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन नॉर्म्स 2002 के अनुसार या 12वीं पास 50% अंकों के साथ और 4 साल बी.एलईडी डिग्री।
अपर प्राइमरी लेवल II टीचर
50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा/विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री/मास्टर डिग्री और बी.एड परीक्षा पास या एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट और बी.एड परीक्षा पास या 50% अंकों के साथ 12वीं और 4 साल की बी.एलईडी डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीईडी होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 100 रुपये और एनसीएल ओबीसी - 70 रुपये और एससी / एसटी / पीएच / सहरिया - 60 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.