सतलुज जल विद्युत निगम (Satluj Jal Vidyut Nigam) की ओर से जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक संस्थान में 105 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी 2023 है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत संस्थान में जूनियर फील्ड इंजीनियर व ऑफिसर के 105 खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/ सीए की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए।
एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
सैलरी
उम्मीदवारों को 45,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
अप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देना होगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.