स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1200 से ज्यादा खाली पदों को भरने जा रहा है। जिसके ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर 29 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 तीन स्टेप्स के आधार पर की जाएगी। इनमें रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। इन स्टेप्स के आधार पर मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले उम्मीदवारों को बैंक में नौकरी मिलेगी। लिखित परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जा सकती है, जिसके एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
पदों की संख्या : 1226
वैकेंसी डिटेल्स
स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल्स
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 01 दिसंबर 2021 को कम से कम 21 और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी या ईड्ब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की अच्छी समझ होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.