• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 1,262 Junior Assistant Posts Under UPSSSC, Candidates Can Apply Till December 14Application For Junior Assistant Mains Exam From November 21

सरकारी नौकरी:जूनियर असिस्टेंट मेन्स एग्जाम के लिए 21 नवंबर से आवेदन शुरू, 1,262 पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर तक करें आवेदन

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 21 नवंबर को कम्बाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए upsssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से, कुल 1,262 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1,148 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण में जूनियर असिस्टेंट और 114 इंडस्ट्री और इंटरप्राइज में जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी में कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट पद पर मेन एग्जाम के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम 2021 में क्वालिफाइंग स्कोर के आधार किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

कुल 65 मार्क्स की परीक्षा में 130 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए एक घंटा तीस मिनट का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब आवेदन पत्र भरें। जरूरी डिटेल्स अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अपना आवेदन पत्र जमा करें। आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन