• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 1671 Posts Including Security Assistant In Intelligence Bureau, Candidates Should Apply By November 25

सरकारी नौकरी:इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट सहित 1671 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 25 नवंबर तक करें आवेदन

7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1671 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ब्यूरो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसए/एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 वैकेंसी के लिए आवेदन की शुरुआती की जाएगी।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 नवंबर 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 25 नवंबर 2022

योग्यता

  • 10 परीक्षा पास होना जरूरी।
  • उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
  • किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा विज्ञापित 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।