सेंट्रल रेलवे ने मेडिकल प्रैक्टिशनर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम किया जाएगा। यह भर्ती अभियान सेंट्रल रेलवे में फिजिशियन, एनेस्थिसिया और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 जनवरी, 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
फिजिशियन - 04 पद
एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट - 04 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 10 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 18
योग्यता
स्पेशलिस्ट: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिसिन में डिग्री यानी एमबीबीएस डिग्री होना जरूरी है।
जीडीएमओ: तीसरी अनुसूची के भाग II में चिकित्सा में डिग्री यानी एमबीबीएस होना चाहिए।
आयु सीमा
वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 को 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
फिजिशियन - 75000 रुपये प्रतिमाह
एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट - 95000 रुपये प्रतिमाह
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 95000 रुपये प्रतिमाह
कब और कहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
उम्मीदवारों को 11 जनवरी, 2022 को सुबह 11 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, मध्य रेलवे, भायखला, मुंबई- 400027 में वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
प्रसार भारती में विभिन्न पदों पर भर्ती
प्रसार भारती ने वरिष्ठ उत्पादन कार्यकारी और उत्पादन कार्यकारी (डीडी किसान) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन के दिन से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
आयु सीमा
सैलरी
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर प्रसार भारती वेब लिंक https://applications.prasarbharati.org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.