सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट capf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 297 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के 107 पद व सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एससएबी और असम राइफल्स में होगी।
खास तारीखें
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को DM/M.Ch/PG/MBBS और स्पेशिलिटी किया हुआ होना चाहिए।
एज लिमिट
इस अभियान के तहत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के लिए 40 साल और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) पद के लिए 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
अप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देना होगी। वहीं आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.