• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 297 Posts Of Medical Officer In Central Armed Police Force, Candidates Can Apply Till 16 March

सरकारी नौकरी:सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में मेडिकल ऑफिसर के 297 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 16 मार्च तक करें आवेदन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट capf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 297 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के 107 पद व सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एससएबी और असम राइफल्स में होगी।

खास तारीखें

  • आवेदन की शुरुआती तारीख: 15 फरवरी 2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 16 मार्च 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को DM/M.Ch/PG/MBBS और स्पेशिलिटी किया हुआ होना चाहिए।

एज लिमिट

इस अभियान के तहत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के लिए 40 साल और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) पद के लिए 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

अप्लीकेशन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देना होगी। वहीं आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी जाएगी।