भारतीय तटरक्षक विभाग ने नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2022 यानि आज से शुरू होने जा रही है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
नाविक (जनरल ड्यूटी) - 260 पद
नाविक (घरेलू शाखा) - 35 पद
यांत्रिक- 27 पद
योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10+2 पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) पदों के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वही यांत्रिक पदों के लिए 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रिकल /मैकेनिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए यू आर, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.