• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 3932 Posts Of Group C And D In Allahabad High Court, Candidates Should Apply By November 13

सरकारी नौकरी:इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 13 नवंबर तक करें आवेदन

7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जारी की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पद भरे जाएंगे। इसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 ड्राइवर के 26 और अन्य ग्रुप डी के 1699 पदों पर भर्ती होगी। इस तरह टोटल 3932 पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती से जुड़ी खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 30 अक्टूबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 13 नवंबर 2022

क्वालिफिकेशन

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हिन्दी और इंग्लिश में 25 व 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए।

अप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 100 रुपये अप्लीकेशन फीस देना होगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है। वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन