भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पे-लेवल 3 के अंतर्गत कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के 451 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कॉन्स्टेबल / ड्राइवर के 183 पदों और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के 268 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि ये पद अस्थायी हैं।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 23 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 22 फरवरी 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल या मोटर साइकल विद गियर कैटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 22 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.