• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 567 Posts In Border Road Organization, February 13 Is The Last Date For Application

सरकारी नौकरी:बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में 567 पदों पर निकली भर्ती, 13 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ में 567 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इनमें रेडियो मेकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर, ड्रिलर समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवार बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 13 फरवरी तक यह आवेदन प्रक्रिया जारी है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ कुछ सर्टिफिकेट शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगे गए हैं।

एज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि कुछ पदों के लिए यह 27 वर्ष है। साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस जमा करना होगी। वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को इस फीस से छूट दी गई है। ​