बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी विभाग के तहत होगी।बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 17 फरवरी 2023
वैकेंसी डिटेल्स
आयु सीमा
अधिकतम 66 साल।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सैलरी
एसोसिएट प्रोफेसर
15600-39100 और ग्रेड पे 7600 रहेगा। सातवें वेतनमान के अनुसार, वेतनस्तर-12 होगा।
प्रोफेसर
वेतन 37400-67000 रुपये और ग्रेड पे 8700 रहेगा। पे लेवल 13 होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एमबीबीएस में मिले मार्क्स, स्पेशलिस्ट विषय की परीक्षा में मार्क्स के प्रतिशत और वर्क एक्सपीरियंस के अनुसार बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट में टॉप रहे कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.