• Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 63 Posts Including Fireman In Indian Space Research Organisation, Candidates Can Apply Till 24 April

सरकारी नौकरी:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में फायरमैन सहित 63 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 24 अप्रैल तक करें आवेदन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसरो द्वारा रविवार, 26 मार्च 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल), टेक्नीशियन बी (विभिन्न ट्रेड) और तकनीकी सहायक (विभिन्न ट्रेड) के 63 पदों पर भर्ती की जाएगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 27 मार्च 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 24 अप्रैल 2023

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल) और टेक्नीशियन बी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा फर्स्ट क्लास में किया होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 24 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

तकनीकी सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये और अन्य पदों के लिए 500 रुपये फीस जमा करना होगी। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई फीस की वापसी परीक्षा के आयोजन के बाद कर दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iprc.gov.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक