• Hindi News
  • Career
  • Recruitment Notification Issued For 9212 Posts Of Constable In CRPF, Application Starts From March 27, Apply Till April 25

सरकारी नौकरी:सीआरपीएफ में 9212 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 27 मार्च से आवेदन शुरू, 25 अप्रैल तक करें अप्लाई

14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ऑफिसर अफेयर्स मंत्रालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्तीसगढ़ सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

सीआरपीएफ में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कॉन्स्टेबल के 9212 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में मेल कैंडिडेट्स के लिए 9105 और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 107 पद शामिल हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सीटी/ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना जरूरी है। साथ ही हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। वहीं सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल पद के लिए आवेदक का 10वीं या 12वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होना चाहिए।

एज लिमिट

इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए फीस तय की गई है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के जरिए किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा दो घंटे की होगी और कुल 100 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती टैब पर क्लिक करें।
  • अब कॉन्सटेबल भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन