• Hindi News
  • Career
  • Recruitment On 330 Posts In Central Coalfields Limited, Only SC, ST, OBC Candidates Can Apply

सरकारी नौकरी:सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 330 पदों पर निकली भर्ती, सिर्फ एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने टेक्नीशियन और माइनिंग सरदार जैसे 300 से अधिक खाली पदों पर भर्ती निकाली है। यह एक स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव है। इसलिए सेंट्रल कोल फील्ड्स में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार ही कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ पर जाकर करें।

पदों की संख्या : 330

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 30 मार्च 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 19 अप्रैल 2023

एज लिमिट

नोटिफिकेशन के अनुसार, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 साल और ओबीसी की 33 साल है।

वैकेंसी डिटेल्स

टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126

डिप्टी सर्वेयर-20

माइनिंग सरदार-77

असिस्टेंट फायरमैन-107

कुल वैकेंसी-330

सैलरी

टेक्नीशियन-1087.17 रुपये प्रति दिन

डिप्टी सर्वेयर-31852 प्रति माह

असिस्टेंट फायरमैन-31852 प्रति माह

माइनिंग सरदार-31852 प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा। सीबीटी का आयोजन 5 मई 2023 को रांची,जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में किया जाएगा।