- Hindi News
- Career
- Recruitment On The Posts Of Assistant Commandant In Indian Coast Guard, Candidates Can Apply Till 5 Pm On 9th February
सरकारी नौकरी:इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 9 फरवरी शाम 5 बजे तक करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक यानी इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ फरवरी को शाम पांच बजे तक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय तटरक्षक में जनरल ड्यूटी और कॉमर्शियल पायलट की कुल 50 वैकेंसी हैं। जबकि टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के लिए 20 और लॉ ऑफिसर की एक वैकेंसी है। जनरल ड्यूटी और टेक्निकल में वैकेंसी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- 12वीं मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है।
- कॉमर्शियल पायलट के लिए डीजीसीए की ओर से जारी/मान्य वर्तमान/वैलिड कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए।
- लॉ ऑफिसर के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी किया होना चाहिए।
अप्लीकेशन फीस
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : कोई फीस नहीं
- अन्य उम्मीदवार : 250 रुपये
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- 'ज्वॉइन आईसीजी एज ऑफिसर्स (सीजीसीएटी)' पर जाएं और असिस्टेंट कमांडेंट 01/2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
भर्ती नोटिफिकेशन लिंक